शाबर मंत्र के नियम

kaali maa

शाबर मंत्र को सिद्ध करते समय इन नियमों का पालन करें

 

  • गुरु से मंत्र प्राप्त करें । 
  • गुरु से शक्ति दीक्षा अवश्य प्राप्त करें | 
  • ब्रह्मचर्य व्रत का पूर्ण रूप से पालन करें। 
  • अपने गुरु एवं परमात्मा पर पूर्ण विश्वास और श्रद्धा रखें। 
  • मन एवं शरीर को शुद्ध और पवित्र रखें। 
  • प्राचीन तंत्र शास्त्रों पर विश्वास कर साधना करें । 
  • मांस-मदिरा का सेवन न करें। 
  • गुरु के सिवा किसी भी अन्य व्यक्ति से साधना सम्बन्धी कोई बात न करें। 
  • साधना के लिए एकांत और शुद्ध स्थान का उपयोग करें। 
  • गुरु के छत्र-छाया में ही अनुष्ठान करें। 
  • साफ-स्वच्छ, धुले हुए वस्त्रों का उपयोग करें। 
  • तेल, सुगन्ध, साबुन, पाउडर आदि का उपयोग न करें। 
  • अकेले एकांत में ही साधना करें। 
  • साधना समय में असली धूप का हीं उपयोग करें। 
  • साधना काल में शुद्ध देशी घी का अखण्ड दीपक जलायें।
  • साधना के समय जल का लोटा अपने पास रखें। 
  • उस पात्र का जल २४ घण्टे बाद किसी वृक्ष पर चढ़ा दें। 
  • साधना एक नियत समय पर ही करें। 
  • हर मंत्र की प्रत्येक विधि होती है, उसी का पालन करें।
  • साधना में बताए गये अनुष्ठान के दिनों तक बिना आलस्य के  प्रतिदिन जप अवश्य करें। 
  • साधना आरम्भ से पूर्व मंत्र को कण्ठस्थ करके'जप करें। 
  • जप के समय क्रोध, लड़ाई, चिंता आदि से बचें। 
  • जप काल में झूठ का त्याग अवश्य करें। 
  • साधना काल में धूम्रपान या कोई अन्य नशा आदि न करें। 
  • साधना शान्त, नियत स्थान पर एकांत में ही करें। 
  • साधना वाले दिनों में मौन धारण करें।
  • साधना समय में जिस मंत्र का जप कर रहें हों, उस मंत्र के देवता की प्रतिमा या फोटो अवश्य सामने स्थापित करें। 
  • जप शुरु करने से पहले अपनी रक्षा अवश्य करें। 
  • जप साधना में असली शुद्ध सामग्री का ही उपयोग करें। 
  • जप काल में भोग आदि सामग्री, फल-फूल, मिठाई आदि ताजा एवं शुद्ध होनी चाहिए।
  • साधना काल में साधक अपने वस्त्र, जूठे बर्तन. आदि स्वयं साफ करें। 
  • साधक साधना में उपयोग की सामग्री (नैवेद्य, भोग) तथा अपना भोजन स्वयं तैयार करें। 
  • साधना रात्रि के शान्त वातावरण में करें। 
  • साधक, अनुष्ठान, जप के बाद भी नियमित मंत्र जप करते रहें। 
Copyright © 2024 | Vedadhara | All Rights Reserved. | Designed & Developed by Claps and Whistles
| | | | |