Atharva Veda Vijaya Prapti Homa - 11 November

Pray for Success by Participating in this Homa.

Click here to participate

झण्डेवाला मंदिर

Jhandewala Mandir

जयकारा झण्डे वाली माता तेरी सदा ही जय,
शेराँ वाली माता तेरी सदा ही जय।
जोताँ वाली माता तेरी सदा ही जय,
भवनाँ वाली माता तेरी सदा ही जय।।
जय-जय झण्डे वाली बोलो, जय जय शेरों वाली।
दाती के दरबार से भक्तों, कोई ना लौटा खाली।।
जयकारा बोलो जी, कभी ना डोलो जी।
बोलो जी, बोलो जी, जय जय जय जय।
सच्चे मन से एक बार जो, माँ का जयकारा बोले।
जन्म-जन्म के बंधन काटे, द्वार खुशियों के खोले।
माता माता हर कोई बोले, मैं भी बोलूँ माता।
माता की कृपा से बंदा, भवसागर तर जाता।
बिगडी माँ तकदीर बनाये, सोये भाग जगाती।
जहाँ जहाँ जयकारे लगते, वहीं वहीं माँ आती।
धरती बोले अम्बर बोले, बोले ये जग सारा।
सारे देवी देवताओं से, माँ का नाम प्यारा।
घर घर में है माँ की महिमा, गली गली जगराते।
भक्त सभी हैं माँ के, मैया के गुण गाते।

आगे पढने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

84.2K
12.6K

Comments

Security Code
57007
finger point down
आपकी वेबसाइट बहुत ही अद्भुत और जानकारीपूर्ण है।✨ -अनुष्का शर्मा

वेदधारा की धर्मार्थ गतिविधियों में शामिल होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं - समीर

गुरुजी का शास्त्रों की समझ गहरी और अधिकारिक है 🙏 -चितविलास

प्रणाम गुरूजी 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 -प्रभास

आपकी वेबसाइट से बहुत कुछ जानने को मिलता है।🕉️🕉️ -नंदिता चौधरी

Read more comments

Knowledge Bank

सियाराम जपना चाहिए कि सीताराम?

सीताराम कहने पर राम में चार मात्रा और सीता में पांच मात्रा होती है। इसके कारण राम नाम में लघुता आ जाती है। सियाराम कहने पर दोनों में तुल्य मात्रा ही होगी। यह ज्यादा उचित है।

अन्नदान करने से क्या क्या लाभ हैं ?

ब्रह्माण्ड पुराण के अनुसार अन्नदान करने वाले की आयु, धन-संपत्ति, दीप्ति और आकर्षणीयता बढती हैं । उसे ले जाने स्वर्गलोक से सोने से बना विमान आ जाता है । पद्म पुराण के अनुसार अन्नदान के समान कॊई दूसरा दान नहीं है । भूखे को खिलाने से इहलोक और परलोक में सुख की प्राप्ति होती है । परलोक में पहाडों के समान स्वादिष्ठ भोजन ऐसे दाता के लिए सर्वदा तैयार रहता है । अन्न के दाता को देवता और पितर आशीर्वाद देते हैं । उसे सारे पापों से मुक्ति मिलती है ।

Quiz

वेदों में मित्रदेव के साथ अक्सर पूजित देवता ?
हिन्दी

हिन्दी

मंदिर

Click on any topic to open

Copyright © 2024 | Vedadhara | All Rights Reserved. | Designed & Developed by Claps and Whistles
| | | | |
Whatsapp Group Icon