नमामि गंगे

भगवति तव तीरे नीरमात्राशनोऽहं
विगतविषयतृष्णः कृष्णमाराधयामि ।
सकलकलुषभङ्गे स्वर्गसोपानसङ्गे
तरलतरतरङ्गे देवि गङ्गे ।
प्रसीद प्रसीद ।
नमामि गङ्गे नमामि गङ्गे ।

स्वर्ग की परछाइयां दिखती तेरे आंचल तले
मां तेरी हर बूंद में बहती हुई ममता मिले
तू हथेली तन पे फेरे मन को भी निर्मल करे
जिस तरह को तू छुए जीवन से उस को सीच दे
लेके आया हर कोई बस पाप तुझ को सौंपने
फिर भी तू बहती चले सब को लगाकर के गले
स्वाद अमृत का तुझे ही चूमकर जाना
प्रसीद प्रसीद ।
नमामि गङ्गे नमामि गङ्गे ।

पानी जो तेरा खारा तेरे तेरे आंसू की धारा
कैसे मैं देखूं संतान हूं
माना है तुझे मां ये धरम है मेरा
मैं तुझे तेरा वो सम्मान दूं
नमामि गङ्गे नमामि गङ्गे ।

 

Namami Gange Anthem

 

91.3K

Comments

eeuhk

शिव जी का प्रिय मंत्र कौन सा है?

शिव जी का प्रिय मंत्र है - नमः शिवाय । इसे पंचाक्षर मंत्र कहते हैं । इस मंत्र को ॐ के साथ - ॐ नमः शिवाय के रूप में भी जपते हैं ।

सूत और शूद्र में क्या अंतर है?

शूद्र चातुर्वर्ण्य व्यवस्था का एक वर्ण है। सूत ब्राह्मण स्त्री में उत्पन्न क्षत्रिय की सन्तान है । वर्ण व्यवस्था के अनुसार सूत का स्थान क्षत्रियों के नीचे और वैश्यों के ऊपर था पेशे से ये पुराण कथावाचक और सारथी होते थे।

Quiz

राम - जानकी मार्ग कहां से कहां तक रहेगा ?
Copyright © 2024 | Vedadhara | All Rights Reserved. | Designed & Developed by Claps and Whistles
| | | | |