अच्युतं केशवं - कौन कहते है भगवान

अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं
रामनारायणं जानकीवल्लभम्|
कौन कहता है भगवान आते नहीं
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं|
कौन कहता है भगवान खाते नहीं
बेरशबरी के जैसे खिलाते नहीं|
कौन कहता है भगवान सोते नहीं
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं|
कौन कहता है भगवान नाचते नहीं
तुम गोपी के जैसे नचाते नहीं |
अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं
रामनारायणं जानकीवल्लभम्|

 

 

 

60.6K
1.1K

Comments

qrrbj
मधुर गीत -भूपेंद्र पाठक

Read more comments

मृत्युञ्जय मंत्र का अर्थ

तीन नेत्रों वाले शंकर जी, जिनकी महिमा का सुगन्ध चारों ओर फैला हुआ है, जो सबके पोषक हैं, उनकी हम पूजा करते हैं। वे हमें परेशानियों और मृत्यु से इस प्रकार सहज रूप से मोचित करें जैसे खरबूजा पक जाने पर बेल से अपने आप टूट जाता है। किंतु वे हमें मोक्ष रूपी सद्गाति से न छुडावें।

राजा दिलीप की वंशावली क्या है?

ब्रह्मा-मरीचि-कश्यप-विवस्वान-वैवस्वत मनु-इक्ष्वाकु-विकुक्षि-शशाद-ककुत्सथ-अनेनस्-पृथुलाश्व-प्रसेनजित्-युवनाश्व-मान्धाता-पुरुकुत्स-त्रासदस्यु-अनरण्य-हर्यश्व-वसुमनस्-सुधन्वा-त्रय्यारुण-सत्यव्रत-हरिश्चन्द्र-रोहिताश्व-हारीत-चुञ्चु-सुदेव-भरुक-बाहुक-सगर-असमञ्जस्-अंशुमान-भगीरथ-श्रुत-सिन्धुद्वीप-अयुतायुस्-ऋतुपर्ण-सर्वकाम-सुदास्-मित्रसह-अश्मक-मूलक-दिलीप-रघु-अज-दशरथ-श्रीराम जी

Quiz

पाण्डवों की स्वर्गारोहण यात्र‌ा में कौन सा जानवर युधिष्ठिर के साथ अन्त तक गया था ?
Copyright © 2024 | Vedadhara | All Rights Reserved. | Designed & Developed by Claps and Whistles
| | | | |