Special - Hanuman Homa - 16, October

Praying to Lord Hanuman grants strength, courage, protection, and spiritual guidance for a fulfilled life.

Click here to participate

हनुमान शाबर मंत्र - चमत्कारी मंत्र प्रयोग

Hanuman Ji

हनुमान शाबर मंत्र - पञ्चमुखी 

(१) काली काली महाकाली इन्द्र की बेटी, ब्रह्मा की साली, हांक पड़े महादेव के पूजा देहुं रक्त के, भूत प्रेत मरीमसान, आवत हे पञ्चमुखी हनुमान, गदा ला चलाही, तोर गोदी ला खाही, सत के महादेव होवें तो मसान ला भगावें । दुहाई गौरी पार्वती के ।

 

(२) भाग भाग भूत भाग भाग मसान, आवत है पञ्चमुखी हनुमान, गदा ला चलाहि, तोर करेजा ला खाही, आगी में जलाही, तेल में पकाही, मन के राव, मन का दुआ करे । भूत प्रेत के पीरा ला हरे । सत् के महादेव होवे तो अमुक के रक्षा करवें, मोर अरजी विनती ला सुनवे, दुहाई पारबती दाई के ।

 

अमुक के स्थान पर पीडित व्यक्ति का नाम लेवे ।

 

एक मुट्ठी पीली सरसों को २१ बार मन्त्रित कर पीडित व्यक्ति के सिर पर घुमाकर आग में डालें, यदि मांस जलने जैसी गंध आये तो समझें दोष दूर हो गया।


 

हनुमान शाबर मंत्र -  सर्वकार्य सिद्धि के लिए

ॐ पीर बजरंगी राम लक्ष्मण के संगी, जहां जहां जाए, फतह के डंके बजाये, दुहाई माता अञ्जनि की आन ।

किसी भी कार्य के लिए घर से निकलते समय इस मंत्र का ११ बार जाप करें ।


 

हनुमानजी का आकर्षण मन्त्र

ॐ नमो आदेस गुरु का । हनुमान का ध्यान जाने, सारे रामचन्द्र के काज, भूत को वश करे, प्रेत को वश करे, वादी को मारे, धारे तेल और सिन्दूर, जासे भागे वैरी दूर, सत्य वीर हनुमान, बारह बरस का जवान, हाथ में लड्डू मुख में पान, हनुमान गुणवन्ता गजवन्ता धारे तार, गद्दी बैठे राज करन्ता, अंजनी की दुहाई, पवन पिता की दुहाई, सीता सती की दुहाई, तेरी शक्ति गुरु की भक्ति फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा |

 

विशाखा नक्षत्र युक्त  चन्द्र ग्रहण में जाप प्रारंभ करें । ४१ दिन में ४१ हजार जप करें । गुगल धूप दीप लड्डु व पान चढ़ावें । हनुमान जी प्रसन्न होकर सब कार्य  सिद्ध करेंगे ।

56.0K
8.4K

Comments

Security Code
63173
finger point down
वेदधारा के माध्यम से मिले सकारात्मकता और विकास के लिए आभारी हूँ। -Varsha Choudhry

मंत्र सुनकर अलौकिकता का अनुभव हुआ 🌈 -मेघा माथुर

वेदधारा के कार्यों से हिंदू धर्म का भविष्य उज्जवल दिखता है -शैलेश बाजपेयी

हरबार जब मैं इन मंत्रों को सुनता हूँ, तो मुझे बहुत शांति मिलती है -प्रकाश मिश्रा

यह वेबसाइट ज्ञान का खजाना है। 🙏🙏🙏🙏🙏 -कीर्ति गुप्ता

Read more comments

Knowledge Bank

सनातन धर्म में महिलाएं -

महिलाओं का सम्मान करें और उनकी स्वतंत्रता को सीमित करने वाली प्रथाओं को हटाएं। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो समाज का पतन होगा। शास्त्र कहते हैं कि महिलाएं शक्ति की सांसारिक प्रतिनिधि हैं। श्रेष्ठ पुरुष उत्तम महिलाओं से आते हैं। महिलाओं के लिए न्याय सभी न्याय का मार्ग प्रशस्त करता है। कहा गया है, 'महिलाएं देवता हैं, महिलाएं ही जीवन हैं।' महिलाओं का सम्मान और उत्थान करके, हम समाज की समृद्धि और न्याय सुनिश्चित करते हैं।

वेद व्यास जी के माता-पिता कौन हैं ?

पराशर महर्षि वेद व्यास जी के पिता हैं । उनकी माता का नाम है सत्यवती ।

Quiz

बलरामजी किसके अवतार थे ?
Mantras

Mantras

शाबर मंत्र

Click on any topic to open

Copyright © 2024 | Vedadhara | All Rights Reserved. | Designed & Developed by Claps and Whistles
| | | | |
Whatsapp Group Icon