नवग्रह पीड़ा निवारण उपाय

नवग्रह पीड़ा निवारण उपाय

नवग्रह पीडा से राहत पाने के लिए सरल और सुगम उपाय जो आप खुद कर सकते हैं।


 

मिट्टी के एक घड़े में इन द्रव्यों को डालें - 

  • आक, धतूरा, चिरचिटा दूब, बरगद एवं पीपल की जड़ें 
  • शमी, आम और गूलर के पत्ते 
  • गाय के दूध, घी, छाछ  तथा गौमूत्र 
  • चावल
  • चना
  • मूंग
  • गेहूं
  • काले एवं सफेद तिल
  • पीला सरसों
  • लाल एवं सफेद चन्दन का टुकड़ा 
  • शहद 

मिट्टी के ही ढक्कन से घड़े के मुख को बन्द करें।

पीपल के वृक्ष के पास दो फुट गहरा गड्ढा खोदकर वह मिट्टी का बर्तन खड़ी अवस्था उसमें गाड़ दें।

मिट्टी से गड्ढा भर दें।

धूप और दीप करें।

वहीं काले कंबल के ऊपर बैठकर इस मंत्र का ११ माला (१०८ x ११) करें -

ॐ नमो भास्कराय सर्वग्रहाणां पीड़ां नाशं कुरु कुरु स्वाहा।

उसके बाद पीपल को प्रणाम करके घर वापस आ जाएं।

पीछे मुड़कर न देखें।

 

ध्यान रहें - 

  • शनिवार शाम को यह विधि करें।
  • मिट्टी के नये घड़े का ही उपयोग करें।
  • घड़े में वस्तु डालते समय बिल्कुल मौन रहें।
  • घड़े को बन्द करने के बाद उसे कभी न खोलें।
40.9K

Comments

aiG2q

व्यास जी का पुत्र कौन है ?

शुकदेव

अनाहत चक्र को कैसे जागृत करें?

महायोगी गोरखनाथ जी के अनुसार अनाहत चक्र और उसमें स्थित बाणलिंग पर प्रतिदिन ४८०० सांस लेने के समय तक (५ घंटे २० मिनट) ध्यान करने से यह जागृत हो जाता है।

Quiz

जरासंध का जन्म दो अर्धांशों में हुआ था । इनको जोडा किसने ?
Copyright © 2024 | Vedadhara | All Rights Reserved. | Designed & Developed by Claps and Whistles
| | | | |