टोना झाड़ने वाला मंत्र

Hanumanji

 

ॐ काकलक कमाल बज्र पर्वत लङ्क अलक पलङ्का, पलक फलीक यती की वाचा गुरु की सोचा सत्यों ।


 

विधि - एक बरतन में पानी रखें । सफेद नये कपडे के एक टुकडे को  रेंडी के तेल में तर करके उसे जलायें । जलते हुए कपडे को उस पानी के बरतन के ऊपर पकडकर रखें । तेल पानी में टपकता रहेगा । कपडा जलते रहने तक ऊपर दिया हुआ मंत्र जापते रहें । तेल टपकना बंद हो जाने पर कपडे को उसी पानी में बुझा दें । इसके बाद २१ बार मंत्र का जाप करके फूंक मारें ।

57.4K

Comments

ridrp

देवकार्य से पूर्व पितरों को तृप्त करें

देवकार्यादपि सदा पितृकार्यं विशिष्यते । देवताभ्यो हि पूर्वं पितॄणामाप्यायनं वरम्॥ (हेमाद्रिमें वायु तथा ब्रह्मवैवर्तका वचन) - देवकार्य की अपेक्षा पितृकार्य की विशेषता मानी गयी है। अतः देवकार्य से पूर्व पितरों को तृप्त करना चाहिये।

कलयुग कितना बाकी है?

कलयुग की कुल अवधि है ४,३२,००० साल। वर्तमान कलयुग ई.पू.३,१०२ में शुरू हुआ था और सन् ४,२८,८९९ में समाप्त होगा।

Quiz

वृत्रहन्ता किस देवता को कहते हैं ?
Copyright © 2024 | Vedadhara | All Rights Reserved. | Designed & Developed by Claps and Whistles
| | | | |