कार्तिक मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी के दिन धन तेरस मनाया जाता है।
उस दिन घर घर में लक्ष्मी जी की पूजा और आरती होती है।
इस पूजन से धन संपत्ति और समृद्धि बढती है।
एक बार भगवान श्रीमन्नारायण लक्ष्मी जी के साथ पृथ्वी पर आये।
उत्तर भारत में पर्यटन करने के बाद भगवान लक्ष्मी जी से बोले: मैं दक्षिण में जाकर आता हूं; तुम यहीं रुक जाओ।
लेकिन माता भी भगवान के पीछे पीछे चलने लगी।
सरसों के खेतों का देश पार करके भगवान गन्ने के खेतों के देश पहुंचे।
पीछे मुडकर देखा तो लक्ष्मी जी खेत से एक गन्ना तोडकर चबा रही थी।
भगवान को बडा गुस्सा आया; तुम ऐसी चपलता करती ही रहती हो।
अब जिसका यह खेत है उसके घर में बारह साल रहकर उसकी सेवा करो।
माता उस किसान के घर जाकर एक सेविका बनकर रहने लगी।
बारह सालों में वह उस इलाके का सबसे बडा जमीन्दार बन गया।
उसका घर धन संपत्ति से भरपूर हो गया।
बारह साल बाद भगवान एक आदमी के वेश में आये और किसान को बोले: मैं इसका पति हूं; इसे वापस घर ले जाने आया हूं।
किसान ने कहा: इसे मैं छोड नहीं सकता।
इसके आने के बाद मेरे घर में खुशहाली आयी है।
यह कहकर किसान अपने परिवार के साथ गंगा जी में स्नान करने निकला।
उस दिन कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि थी।
नदी पहुंचे तो गंगा जी ने उसे समझाया: तुम्हारे घर में बारह सालों से जो रहती आ रही है वह लक्ष्मी देवी है और उसके पति के रूप में मानव बनकर जो आया है वह भगवान नारायण है।
माता लक्ष्मी को वापस जाने मत देना; तुम पहले जैसे बन जाओगे।
किसान ने वापस आकर दिव्य दंपति के सामने साष्टांग नमस्कार किया और बोला: मैं आपको वापस जाने नहीं दूंगा; हमारे साथ सदा यहीं रहिए।
लक्ष्मी जी बोली: तुम सदाचारी हो।
मैं तुम पर प्रसन्न हूं।
मैं किसी एक स्थान पर ज्यादा समय रहती नहीं हूं।
फिर भी अगर कोई हर साल कार्तिक मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी के दिन मेरी पूजा करते रहेगा तो उसकी धन संपत्ति बढती ही रहेगी।
यह दिन धन तेरस और धन त्रयोदशी के नाम से प्रसिद्ध होगा।
यह एक रहस्य है।
इसे अच्छे लोगों को ही बताना।
इतना कहकर किसान और उसके परिवार को आशीर्वाद देकर लक्ष्मी जी और भगवान अदृश्य हो गये।
धन तेरस के दिन सूर्यास्त के बाद हर घर में लक्ष्मी जी आती है।
उस समय घी का दिया जलाकर उनकी पूजा करने से माता हर प्रकार की समृद्धि का आशीर्वाद देती है।
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत, हर विष्णु विधाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता...
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग माता ।
सूर्य चद्रंमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता...
दुर्गा रूप निरंजनि, सुख-संपत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता...
तुम ही पाताल निवासनी, तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी, भव निधि की त्राता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता...
जिस घर तुम रहती हो, सब सद्गुण आता ।
सब सभंव हो जाता, मन नहीं घबराता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता...
तुम बिन यज्ञ न होता, वस्त्र न कोई पाता ।
खान पान का वैभव, सब तुमसे आता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता...
शुभ गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता...
महालक्ष्मी जी की आरती, जो कोई नर गाता ।
उँर आंनद समाता, पाप उतर जाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता...
मूर्ति से निर्माल्य निकालने की विधि
सुरक्षा और समृद्धि के लिए राम मंत्र
रामभद्र महेष्वास रघुवीर नृपोत्तम । दशास्यान्तक मां रक्....
Click here to know more..वरद विष्णु स्तोत्र
जगत्सृष्टिहेतो द्विषद्धूमकेतो रमाकान्त सद्भक्तवन्द्य....
Click here to know more..Please wait while the audio list loads..
Ganapathy
Shiva
Hanuman
Devi
Vishnu Sahasranama
Mahabharatam
Practical Wisdom
Yoga Vasishta
Vedas
Rituals
Rare Topics
Devi Mahatmyam
Glory of Venkatesha
Shani Mahatmya
Story of Sri Yantra
Rudram Explained
Atharva Sheersha
Sri Suktam
Kathopanishad
Ramayana
Mystique
Mantra Shastra
Bharat Matha
Bhagavatam
Astrology
Temples
Spiritual books
Purana Stories
Festivals
Sages and Saints