गरुड की मां है विनता। सांपों की मां है कद्रू। विनता और कद्रू बहनें हैं। एक बार, कद्रू और उनके पुत्र सांपों ने मिलकर विनता को बाजी में धोखे से हराया। विनता को कद्रू की दासी बनना पडा और गरुड को भी सांपों की सेवा करना पडा। इसलिए गरुड सांपों के दुश्मन बन गये। गरुड ने सांपों को स्वर्ग से अमृत लाकर दिया और दासपना से मुक्ति पाया। उस समय गरुड ने इन्द्र से वर पाया की सांप ही उनके आहार बनेंगे।
गुजरात के जूनागढ़ जिले में स्थित गिरनार पहाडियां ही रैवतक पर्वत है। इसके बारे में महाभारत.सभापर्व.१४.५० में ऐसा उल्लेख है; कुशस्थलीं पुरीं रम्यां रैवतेनोपशोभिताम्। रैवतक द्वारका को शोभा देनेवाला पर्वत है।